Believe

Believe

Victory is in the fate of those who believe
in winning themselves, if
not today, then tomorrow people
themselves are the key to their success.


Azim Prem Ji

 Happiness

Happiness

It is true that your hard work and
Through efforts
There is no better happiness than a prize
Inheritance
Neither permanent nor you
Can give true happiness

Azim Prem Ji

Religion

Religion

If there is religion
in the heart of
man, then the
character of man
becomes
beautiful.

A P J Abdul Kalam

Beautiful

Beautiful

If man's
character is
beautiful
then peace
comes in the
house.

A P J Abdul Kalam

Customer Service

Customer Service

The best customer service is
that When the customer
No need to call, No need to talk
to you, Just keep the whole
work going.

Jeff Bezos

Opportunities

Opportunities

If you decide that, Will do only those
things about which We know
if she works, You will lose a lot of
opportunities.

Jeff Bezos

Focusing

Focusing

Is the most important
thing Focusing on the
customer with passion.
Our goal is to be the
world's most To create
a customer-centric
company.

Jeff Bezos

Believe

Believe

Any Jack Ma,
Not to believe
Wanted.

Jack Ma

जख्मों

जख्मों

कोई मुझे बुलाता रहा और,
मैं रोती रही दिल के जख्मों को,
रो-रो कर आंसुओं से धोती रही।

आंखें

आंखें

आंखों से आंखें मिलते हैं,
दो से चार बनकर हम आप से,
मिलेंगे गले का हार बनकर |

निश्चय

निश्चय

आप यदि ये निश्चय कर लेते है कि,
सिर्फ वही काम करेंगे जिनके बारे में ,
हमे पता है कि वे काम करेंगी तो ,
आप बहुत सारे अवसर खो देंगे |

Jeff Bezos

आवश्यकता

आवश्यकता

सबसे अच्छी ग्राहक सर्विस वो है ,
जब कस्टमर को आपको ,
कॉल करने की आवश्यकता ना पड़े,
आपसे बात करने की आवश्यकता ना पड़े,
बस सारा काम चलता रहे |

Jeff Bezos

दुनिया

दुनिया

एक सबसे ज़रूरी चीज है ,
जूनून के साथ ग्राहक पर फोकस करना.
हमारा लक्ष्य दुनिया की सबसे ज्यादा
कस्टमर-सेंट्रिक कम्पनी बनाना है |

Jeff Bezos

ऑनलाइन स्केल

ऑनलाइन स्केल

ऑनलाइन स्केल पर कोई भी
दो प्रकार का हो सकता हैं:
या तो आप बड़े हो सकते हैं,
या छोटे हो सकते हैं.
लेकिन मध्यम वर्ग का होना
बहुत कठिन है |

टूटा टुकड़ा

टूटा टुकड़ा

लड़का (अपने दोस्त से)- यार तेरी,
इतनी सारी गर्लफ्रेंड कैसे,
दोस्त ने फिलॉसफी बघारते हुए कहा यार,
मैंने एक लड़की से प्यार किया और उसने,
मेरा दिल तोड़ दिया।
अब दिल का हर टूटा टुकड़ा,
अलग-अलग लड़की से प्यार करता है।

गूगल

गूगल

लड़की- सुन जानु,
गूगल मेल होता है कि फिमेल,
लड़का- बेबी फिमेल होता है,
लड़की- क्यों,
लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से,
पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है |

सिलसिले

सिलसिले

जब तुम काम के सिलसिले में बाहर चले जाते हो तो,
मुझे हमेशा घबराहट होती रहती है पत्नी ने अपने,
सेल्समैन पति से शिकायत करते हुए कहा,
पति- घबराओ नहीं प्रिये मैं इतनी जल्दी,
वापस आऊंगा कि तुमको पता भी नहीं चलेगा,
पत्नी- तुम्हारी यही हरकत तो मेरी,
घबराहट का असल कारण है |

प्रेमी

प्रेमी

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- अपनी शादी के लिए,
तुम मां से मिलकर देखो,
प्रेमी बोला- नहीं डियर अब तुम्हारे सिवाए,
कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती |

गलत

गलत

पापा-: बेटी बड़ी हो के क्या करोगी,
बेटी-: शादी,,,
पापा-: गलत बात है,
अभी से किसी का cनहीं सोचते |

पैकट

पैकट

पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ,
हां अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना,
पति छः पैकट दूध ले आया,
पत्नी -छः पैकेट दूध,
पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं,
क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे,
अब बताओ पति कहां पर गलत है | 

सपना

सपना

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली,
अजी सुनते हो,
पति बोलो क्या हुआ,
पत्नी मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए,
हीरों का हार लेकर आए हो,
पति ठीक है तो वापिस सो जा और पहन ले |

सुधारने

सुधारने

औरतों की दुःख की,
सबसी बड़ी वजह:,
अपनी औलाद को, 
सुधारने के बजाय,
अपनी सास की औलाद को,
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है  |

खटखटा

खटखटा

हवा की लहर बनकर तू मेरी खिडकी न खटखटा,
मैं बन्द कमरे में बैठा हूँ… तूफान से सटा,
.
. यहां कवि गर्लफ्रैंड को बता रहा है,
मिस काल मत देना बीवी पास बैठी है |

सुन्दर

सुन्दर

पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा,
कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं,
पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।

हिसाब

हिसाब

पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो,
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच,
में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा. कि. गे की क्या है ,
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए  |

मेहमान

मेहमान

डॉक्टर : आपकी पत्नी बस दो – तीन दिन की मेहमान है,
आई ऍम सॉरी,
पति : इसमें सॉरी की क्या बात है,
डॉक्टर साहिब ये 2-3 दिन भी जैसे तैसे कट ही जायेंगे |

करवाचौथ

करवाचौथ

पत्नी : तुम मेरे साथ करवाचौथ,
का व्रत रखोगे ना,
पति : मैंने तुम्हें कभी कहा,
मेरे साथ दारु पीने चलो |

अलमारी

अलमारी

पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो,
तुम्हें हमारा केहना चाहिए,
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में,
पति : क्या ढूँढ रही हो,
पत्नी : हमारा पेटीकोट |

सिलिंडर

सिलिंडर

पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो,
पति : अब क्या हुआ क्या कर दिया ऐसा मैंने,
पत्नी : तुमने जो कल सिलिंडर लगाया था,
पति : हाँ लगाया था,
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार,
दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया |

शादीशुदा

शादीशुदा

बरसात के इस सुहाने मौसम में,
singles – सपने देखते हैं,
couples – date करते है,
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ ?

आदत

आदत

पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ,
पति (गुस्से में ): हाँ जान छोड़ो अब,
पत्नी : बस आपकी यही जान कहने की,
आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है |

तलाक

तलाक

वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए ,
वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही ,
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो ,
ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती |

ज़िद्दी

ज़िद्दी

गणेश जी की दो पत्नियाँ है,
रिद्धि और सिद्धि
और इन्सान की एक ही है.
और वो भी ज़िद्दी |

शकून

शकून

अपनी हार पर इतना,
शकून था मुझे, 
जब उसने गले लगाया,
जीतने के बाद।

तक़दीर

तक़दीर

मेरे इरादे मेरी तक़दीर बदलने,
को काफी हैं, 
मेरी किस्मत मेरी लकीरों की,
मोहताज़ नहीं।

शकून

शकून

अपनी हार पर इतना,
शकून था मुझे, 
जब उसने गले लगाया,
जीतने के बाद।

आवाज़

आवाज़

मेरी आवाज़ ही परदा है,
मेरे चेहरे का, 
मैं हूँ ख़ामोश जहाँ मुझको,
वहाँ से सुनिए।

तलाशते

तलाशते

किसी को तलाशते तलाशते,
खुद को खो देना,
आंसा है क्या आशिक हो जाना।

ख्वाइश

ख्वाइश

मर जाने की ख्वाइश को मैं कुछ इस,
कदर मारा करता हूँ,
दिल के जहर को मैं कागज पर,
उतरा करता हूँ।

मुकम्मल

मुकम्मल

सब होगा मुकम्मल कबूल,
बनेंगे लाख जरिये 
हुजूर एक दफा,
मोहब्बत तो करिये।